-->
हजारीबाग कोर्रा पुलिस ने दो मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते दबोचा भेजा जेल

हजारीबाग कोर्रा पुलिस ने दो मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते दबोचा भेजा जेल

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटवारी गांधी मैदान के समीप से दिनांक 22.01.24 की संध्या में एक मोबाइल चोर (1)शंकर सिंह पिता भरत सिंह साo चानो थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया की मैं और मेरा साथी मिलकर मोबाइल छिनतई करते है मेरा साथी अपने पास पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर रखा है जिससे डरा धमकाकर लूट पाट भी करते है । तत्पश्चात घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त (2)अविनाश पांडे पिता सरयू पांडे साo चानो थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग को आज दिनांक 23.01.24 को मोबाइल एवम पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनों के विरुद्ध कोर्रा थाना कांड संख्या 15/24 दिनांक 22.01.24 धारा 356/382/414 ipc के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अभियुक्त के पास से  03 मोबाइल एवम 01 पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर को विधिवत जप्त किया गया।

0 Response to "हजारीबाग कोर्रा पुलिस ने दो मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते दबोचा भेजा जेल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4