महावीर मंदिर में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
सोमवार, 22 जनवरी 2024
Comment
पाकुड़ :- सोमवार संकट मोचन महावीर मन्दिर माल पहाङी रोड पियादपुर से 22 जनवरी श्री राम जी के भव्य मन्दिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुअवसर पर बाबुधन मुर्मू , संत शाह एवं कमेटी के सदस्य शंकर भार्गव, सूरज गुप्ता, रवि दत्ता, कृपानंद जी के द्वारा एक झांकी निकाली गई जिसमे भारी संख्या में भक्तगण सम्मलित हुए । शबाबुधन मुर्मू , बसंत शाह एवं सभी भक्तो ने श्री राम की के नाम का जयकारा लगाया और आज के इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया। बाबुधन मुर्मू के नेतृत्व में सारा कार्यक्रम हुआ और मंगलपूर्वक संपन्न हुआ।
0 Response to "महावीर मंदिर में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें