-->
हर्षोल्लास के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी की झाँकी निकाली गईं। हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आया.

हर्षोल्लास के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी की झाँकी निकाली गईं। हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आया.



सिंदरी:अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर एक भव्य उत्सव का आयोजन किया गया । बहुत ही उल्लास के साथ श्री राम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी की  झाँकी निकाली गई । सभी लोग भगवा रंग में रंगे नजर आए। जय श्री राम के नारे के गूंज से ऐसा लग रहा था कि साक्षात भगवान यहा पहुंच गए थे ।जाकी दुर्गा मंदिर के प्रांगण से निकल कर सिंह बस्ती शिव मंदिर और नूतंडीह बस्ती काली मंदिर तक गई। वहां से निकल गौशाला बाजार हनुमान मंदिर में रुककर पूजा अर्चना की गई । अंत में अटल चौक पंचमुखी हनुमान  मंदिर से फिर दुर्गा मंदिर में यह  झाँकी हर्षोल्लास के साथ संपन्न की गई।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सोनू सिंह, कर्णेश सिंह, दुलाल महतो,करण महतो,दोवर्धन मंडल , राहुल अग्रवाल , रामनिवास अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , प्रदीप कारीवाला , पिंटू यादव,दीपक, विक्कीसिंह ,अमन ,कार्तिक ,राकेश ,प्रमोद करनेश, संतोष ,प्रकाश ,छोटू देवाशीष, सियाराम सिंह ,सावित्री पांडे पिंकी ,नदंनी ,नेहा,कोशिला ,मनीषा ,खुशी ,आरती कुसुम ,कोमल मुस्कान ज्योति ,निशु,नेहा कुमारी ,मधु  इस में सम्मिलित थे । इसमें  गौशाला ओपी के थानेदार बिरंदर यादव  की टीम का बहुत सहयोग रहा।

0 Response to "हर्षोल्लास के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी की झाँकी निकाली गईं। हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आया."

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4