विहिप ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत,पत्रक और श्री राम चित्र का किया वितरण
रविवार, 14 जनवरी 2024
Comment
सारठ संवादाता
सारठ - प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर विश्व हिंदू परिषद् के जिला धर्म प्रसार सह प्रमुख मनोज सिंह के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण स्वरूप अयोध्या से आए पूजित अक्षत पत्रक और श्री राम मंदिर चित्र का वितरण किया गया गया।इस कार्यक्रम के दौरान मनोज सिंह ने बताया कि सारठ प्रखंड के 27 पंचायतों में आमंत्रण एवं वितरण कार्यक्रम पर सभी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सदस्य लगे हुए है।15 जनवरी तक अभियान को समाप्त करना है।संघ के स्वयंसेवक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान में काफी सहयोग मिल रहा हैं ।इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मंडल,डिंडाकोली पंचायत अध्यक्ष सनातन पंडित, झिलूवा पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मंडल,सुदामा पोद्दार सहित कई लोग मौजूद थे।
0 Response to "विहिप ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत,पत्रक और श्री राम चित्र का किया वितरण"
एक टिप्पणी भेजें