-->
झामुमो के युवा नेता प्रशांत शेखर ने किया पिंटू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

झामुमो के युवा नेता प्रशांत शेखर ने किया पिंटू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज



सारठ संवाददाता 

सारठ - प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकराहा उच्च विद्यालय स्कूल मैदान में समाजसेवी स्व पंकज सिंह उर्फ पिंटू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो के युवा नेता प्रशांत शेखर,मुखिया महादेव सिंह व स्व पंकज सिंह के पुत्र पियुश ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया।खेल प्रारंभ के पूर्व झामुमो युवा नेता प्रशांत शेखर, मुखिया महादेव सिंह व अन्य सभी ने स्व पिंटू सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनकी याद में उनकी आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा।इस दौरान मुख्य 
अतिथि प्रशांत शेखर ने कहा कि स्व पिंटू दा मानव जाति के लिए एक मिशाल थे उन्होंने मानव सेवा के लिए करोना काल में लोगों की सेवा के दौरान कोरोना संक्रमित हो गये थे और असमय उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे लोग को बारंबार नमन करते है।साथ ही उन्होंने यह टूर्नामेंट को अगले साल स्व पिंटू दा के याद में भव्यता प्रदान कि जाएगी।आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कजरा और हजारी नवाडीह के बीच खैला गया।टांस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारी नवाडीह की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 73रन बना कर आंल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कजरा की टीम निर्धारित 10 ओवरों में अपने आठ विकेट खोकर 61रन ही बना सकी और नवाडीह की टीम ने 12रनो से मैच में जीत दर्ज कर लिया।मौके पर पियुश कुमार,मुन्ना सिंह,गौरव सिंह, उत्तम सिंह, पिंटू सिंह,गुलटन रजवार, बिक्रम कुमार, विकास तिवारी, अभिषेक तिवारी,बाघा रजवार, संतोष रजवार,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Posts

0 Response to "झामुमो के युवा नेता प्रशांत शेखर ने किया पिंटू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4