-->
अपराध पर लगाम लगाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने पैंथर पेट्रोलिंग की एसपी ने हरी झंडी दे कर किया शुरुआत।

अपराध पर लगाम लगाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने पैंथर पेट्रोलिंग की एसपी ने हरी झंडी दे कर किया शुरुआत।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मोटरसाइकिल पैंथर पुलिस टीम करेगी गश्ती


भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पैंथर पुलिस करेंगे पेट्रोलिंग इसी को लेकर गुरुवार को रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी अरविंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छोटी-छोटी आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने के लिए अब शहर क्षेत्र तक पैंथर मोटरसाइकिल पुलिस जवान गश्ती करेगी। आधुनिक उपकरण से लैस ऐसे मोटरसाइकिल पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके लिए टीम को अलग-अलग भागों में बांटा गया है। इसमें आधुनिक उपकरण लगे बाइक टीम में शामिल किया गया। यह टीम रात हो या दिन हर वक्त सभी थाना क्षेत्र में सड़क पर गश्ती करेगी। रेंज डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी अरविंद कुमार सिंह ने इस टीम का गठन कर कटकमदाग थाना पेलावल थाना सदर थाना कोर्रा थाना लोहसिंघन थाना एंव बड़ाबाजार थाना । ये सभी थाना क्षेत्र में चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं पर विशेष नजर रखेंगे। पैंथर पुलिस जवान किसी बड़ी घटना की सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंचेगी। पैंथर के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले बाइक में वाकी टाकी, सायरन के साथ पुलिस लाइट, फस्ट ऐड बाक्स व डंडा रखने के लिए स्थान बनाया गया है। सभी बाइकों की मानिटरिग के लिए बाइकों में जीपीएस लगाया गया है। ताकी वरीय अधिकारी भी टीम के गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। ये बैंकिग के समय बैंकों के इर्द-गिर्द विशेष नजर रखेंगे। फाईनेंशियल बैंकों, सीएसपी, कलेक्शन एजेंट को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे। एसपी ने बताया कि पुलिसिग को बेहतर बनाने के लिए पैंथर टीम को विस्तार किया गया है। शहर के साथ प्रखंड व ग्रामीण क्षेत्र में भी पैंथर मोटरसाइकिल पुलिस टीम गश्ती करेगी। चोरी की घटना को अंकुश लगाने को लेकर विशेष टास्क दिया गया है। भ्रमशील होकर थाना क्षेत्र को सुरक्षित रख सकेंगे। चोरी के गिरोह में शामिल लोगों को चिन्हित करेंगे। एसपी ने बताया कि पैंथर टीम थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष के संपर्क में रहेंगे। पुलिस की मोटरसाइकिल टीम के जवान क्राइम कंट्रोल के साथ शराब तस्करों व शहर में नशा चोरी जुआ अडडा गृहभेदन संगठित अपराध को बंद करने के लिये इसकी शुरुवात की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण तरीके से लोगों के साथ बेहतर व्यवहार कर काम करने का निर्देश दिया गया है। किसी की भी गलत कार्यों में संलिप्तता की शिकायत मिलने पर जांच कराकर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

0 Response to "अपराध पर लगाम लगाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने पैंथर पेट्रोलिंग की एसपी ने हरी झंडी दे कर किया शुरुआत।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4