पतंजलि परिवार सिंदरी ने रोहराबांध दुर्गा मंडप के पास सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
सिंदरी:दिनांक 23 जनवरी 2024 को
पतंजलि परिवार सिंदरी की ओर से रोड बांध दुर्गा मंडप के पास सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई । नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में हुआ था। बचपन से ही वह पढ़ाई के काफी तेज थे। स्कूल के दिनों से उनका राष्ट्रवादी स्वभाव सबको नजर आता था। पतंजलि परिवार के योग शिक्षक सह लोजपा रामविलास के यूवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।
पतंजलि परिवार के ऊमा शंकर सिंह ने कहा 12 सितंबर 1944 में रंगून के जुबली हॉल में शहीद यतींद्र दास की स्मृति दिवस पर सुभाष चंद्र बोस अत्यंत मार्मिक भाषण देते हुए कहा था कि ” अब हमारी आजादी निश्चित है, परंतु आजादी बलिदान मांग रहे है आप मुझे खून दो मैं आपको आजादी दूंगा । ” यही देश के नौजवानों में प्रेरणा फूटने वाला वाक्य था जो भारत में नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया है। पूर्व प्रिंसिपल राजेंद्र हाई स्कूल सिंदरी के भोला पासवान ने कहा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान सेनानी थे। वे अपने देश के लिए जीवन की आहुति दे दी। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, पर वे अपने संकल्प से कभी पिछले नहीं हटे। उन्होंने देश की आजादी के लिए एक विशाल सेना बनाई और उन सेना का नेतृत्व भी किया। उनकी वीरता, साहस और योगदान के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेंगे। .. उपस्थित साथी गण शिवपूजन राम त्रिभुवन चौधरी राजेश पासवान बुधन राम फकीरा पासवान रविंद्र प्रसाद राजकिशोर राम अजय कुमार दास पवन ओझा अशोक विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा इत्यादि साथी मौके पर मौजूद थे
0 Response to "पतंजलि परिवार सिंदरी ने रोहराबांध दुर्गा मंडप के पास सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई।"
एक टिप्पणी भेजें