राम जानकी मंदिर के प्रांगण में राम भक्तों ने भव्य तरीके से पूजा अर्चना किया भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रभारी ररामगढ़ राजू साव ने उपस्थित हुए।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
भानुमित्र/संवाददाता सुनील कुमार
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम केरेडारी राम जानकी मंदिर के प्रांगण में राम भक्तों ने भव्य तरीके से पूजार्चना किया जिसमें भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी ने उपस्थित होकर काफी समय तक प्रभु श्री राम जी का जयकारा लगाते रहे और उन्होंने अपने शब्दों में बताया कि आज 500 सालों बाद प्रभु श्री राम जी को अयोध्या नगरी मैं सजा हुआ अयोध्या नगरी वापस नीला इसमें पूरे देश एक ही आवाज लगा रहा है जय श्री राम जय श्री राम और आदरणीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सने और प्यार देते नहीं थक रहे हैं जितना भी कहा जाए कम होगा साव ने कहा कि आज 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी को अयोध्या लाने का सरे आदरणीय मोदी जी को पूरे देश दे रही है अनेकों प्राणी से लेकर देव हो आ,दानो हो चाहे मनुष्य में कोई भी हो पूरे देश को जय श्री राम का आवाज सुनने को मिल रहा है अयोध्या के पावन धरती से पूरे देश की मिट्टी शुद्ध होते दिखाई दे रही है चाहे जैसा वातावरण हो सब कुछ अच्छाई में बदलता दिखाई दे रहा है इस पूजा कार्यक्रम में उपस्थित सुनील कुमार यहां के पुजारी कामेश्वर पंडित जी ललित महतो जोधा महतो सुखदेव महतो जीवन महतो दीपन महतो उषा देवी श्वेता देवी रीना देवी लच्छो देवी सरिता देवी बबीता देवी एवं भाजपा रामगढ़ जिला प्रभारी के सात सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
0 Response to "राम जानकी मंदिर के प्रांगण में राम भक्तों ने भव्य तरीके से पूजा अर्चना किया भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रभारी ररामगढ़ राजू साव ने उपस्थित हुए।"
एक टिप्पणी भेजें