डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ श्रीकृष्ण तीन दिवसीय फोटोबायोमॉड्यूलेशन वर्कशॉप में सम्मानित अतिथि के रूप मे शामिल होकर किया संबोधन।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
दंत चिकित्सा शिक्षा और मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों को जारी रखने के महत्व पर दिया जोर
सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर डॉ. श्रीकृष्ण को दी बधाई।
भानुमित्र संवाददाता।
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के प्राचार्य सह इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ श्रीकृष्ण ने रांची के रिम्स में आयोजित तीन दिवसीय फोटोबायोमॉड्यूलेशन हैंड्स ऑन वर्कशॉप' में बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होकर संबोधन किया। यह तीन दिवसीय शिविर, डेंटल इंस्टीट्यूट, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, नई दिल्ली के सहयोग से 19 से 21 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई। सम्मानित अतिथि डाॅ श्रीकृष्ण ने अपने संबोधन में दंत चिकित्सा शिक्षा और मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों को जारी रखने के महत्व पर जोर दिया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में व्याख्यान देने के लिए अत्यधिक अनुभवी और लोकप्रिय डॉक्टरों को आमंत्रित करने के लिए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रयासों की भी सराहना की। सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर डॉ. श्रीकृष्ण को बधाई दी। हमेशा अतिरिक्त प्रयास करने और एचसीडीएसएच को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि एचसीडीएसएच में यह उत्कृष्ट कार्य संस्कृति और कार्य दर्शन है, जो संकाय और छात्रों में सर्वश्रेष्ठ को सामने लाता है। साथ ही अतिथि डाॅ श्रीकृष्ण ने रिम्स के निदेशक सह सीईओ डॉ. राजीव कुमार सहित आयोजन टीम (रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट प्राचार्य प्रो. (डॉ.) जयप्रकाश एम.बी, डॉ. अर्पिता राय, डॉ. विवेक गुप्ता एवं डॉ. प्रशांत गुप्ता) को बधाई दी। मौके पर कई स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों और झारखंड के डेंटल कॉलेजों के शिक्षकों ने भाग लिया।
0 Response to "डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ श्रीकृष्ण तीन दिवसीय फोटोबायोमॉड्यूलेशन वर्कशॉप में सम्मानित अतिथि के रूप मे शामिल होकर किया संबोधन।"
एक टिप्पणी भेजें