संजय पासवान को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर लोजपा रामविलास के हाथो को मजबूती प्रदान किया गया ..स्तरीय संघटन को मजबूती का कार्य करेगी बूथ स्तर और प्रखंड स्तर...शैलेंद्र द्विवेदी
मंगलवार, 16 जनवरी 2024
Comment
सिंदरी: दिनांक 16 जनवरी 2024 को लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने रोड़ा बांध दुर्गा ऑफिस में एक बैठक रखा गया जिसमे आगामी चुनाव 2024 को होने वाले लोकसभा विधान सभा और नगर निगम के चुनाव को ले कर चर्चा हुवी और आने वाले समय में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान जी के हाथो को मजबूत करेंगे हर तरह से उनके साथ कंधा से कंधा मिला कर चलेंगे । इस बैठक में यूवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी जी ने भी पार्टी के जाना धार को और पार्टी को पूरा राज्य स्तरीय संघटन को मजबूती का कार्य करेगी बूथ स्तर और प्रखंड स्तर से यूवा , महिला का भी पूरा समर्थन रहेगा और उनका साथ रहेगा। साथ ही यूवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के द्वारा संजय पासवान लोदना 4 नंबर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर लोजपा रामविलास के हाथो को मजबूती प्रदान किया है । इसमें उपस्थित साथी गण रविंद्र प्रसाद प्रबीर सहीश सोनू ठाकुर कार्यकरणी अध्यक्ष रुदल पासवान मुकेश कुमार और प्रेम सागर पासवान सोनू कुमार साहू सूरज कुमार अजय पासवान अभिषेक कुमार सोनू पासवान अनवर आलम विक्की सोनू कुमार मोहम्मद आजाद खान प्रेम सागर पासवान तुषार कुमार पासवान इत्यादि
0 Response to "संजय पासवान को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर लोजपा रामविलास के हाथो को मजबूती प्रदान किया गया ..स्तरीय संघटन को मजबूती का कार्य करेगी बूथ स्तर और प्रखंड स्तर...शैलेंद्र द्विवेदी"
एक टिप्पणी भेजें