-->
एयरपोर्ट मिशन ने एयरपोर्ट की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूसप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से निकाला गया मशाल जुलूस:उदय

एयरपोर्ट मिशन ने एयरपोर्ट की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूसप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से निकाला गया मशाल जुलूस:उदय


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖊️
धनबाद: मंगलवार 16 जनवरी को जिला मुख्यालय धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मिशन एयरपोर्ट द्वारा एक विशाल मशाल जुलूस निकाल गया।मशाल जुलूस का नेतृत्व उदय प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। मशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज का यह विशाल मशाल जुलूस यहां के जनप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। धनबाद में राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग दशकों पुरानी है। यह मांग धनबाद की जनता लगातार करते आ रही है लेकिन हमारे धनबाद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं करने के कारण आज तक अपने इस मिशन में हम धनबादवासी आज तक वंचित हैं।मिशन एयरपोर्ट के प्रवक्ता पप्पू सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट की मांग को लेकर हमारा संगठन सड़क से लेकर सदन तक जनता की इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है। 27 जनवरी को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मिशन एयरपोर्ट के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एयरपोर्ट की मांग को लेकर एक ज्ञापन/मांग पत्र देने का काम करेंगे। इसके पूर्व जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर एयरपोर्ट की मांग को लेकर जनता की इस मांग को उचित मंच पर रखने का आग्रह किया जाएगा।मिशन एयरपोर्ट के सचिव अनिल जैन ने एयरपोर्ट किया लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है जनता लड़ाई में लगातार अपना समर्थन दे रही है और विभिन्न माध्यमों से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख रही है। इस साल जुलूस के कार्यक्रम में मंटू महतो,दिलीप सिंह,प्रेम प्रकाश पासवान,जीराखन सिंह,अमित सिंह,शशि सिंह, पप्पू यादव,उदय मालाकार,सचिन महतो, भवानी बंदोपाध्याय, सुरेश तिवारी,मिलन सिंह,अशोक चटर्जी,प्रेम ठाकुर मनोज मिश्रा,चंदन बरनवाल,सौमित्र बक्शी एवं अन्य शामिल थे।

0 Response to "एयरपोर्ट मिशन ने एयरपोर्ट की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूसप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से निकाला गया मशाल जुलूस:उदय"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4