कांडतरी में कीर्तन का हुआ आयोजन विधायक अंबा प्रसाद ने महिलाओं के साथ भक्ति भजन गाए।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
बड़कागांव रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के कांडतरी में आयोजित अखंड कीर्तन में विधायक सुश्री अंबा प्रसाद शामिल हुई। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने महिलाओं के साथ भक्ति भजन गाया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी भी विधायक अंबा प्रसाद के साथ मौजूद रही । पुरूषो व महिलाओं ने ढोल मांदर एवं वाद्य यंत्रों को बजाकर भक्ति भजन गाए। इस दौरान विधायक ने स्कूल टोला स्थित मंदिर एवं शिव मंदिर पहुंचकर माथा टेका व दिया जलाया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ,उप प्रमुख बचन देव कुमार, उपमुखिया राजदेव महतो,प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे,युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद मेहता, पप्पू प्रसाद, सुरेश महतो, प्रेमचंद महतो, मुरली महतो, अशोक कुमार, रीता देवी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
0 Response to "कांडतरी में कीर्तन का हुआ आयोजन विधायक अंबा प्रसाद ने महिलाओं के साथ भक्ति भजन गाए।"
एक टिप्पणी भेजें