-->
विधायक अंबा प्रसाद ने राम जानकी व राधेश्याम मंदिर बड़कागांव में कराया भंडारा का आयोजन।

विधायक अंबा प्रसाद ने राम जानकी व राधेश्याम मंदिर बड़कागांव में कराया भंडारा का आयोजन।

राम जानकी मंदिर का सुंदरीकरण व मंदिर के पास डीप बोरिंग होगा- अंबा प्रसाद

बड़कागाँव/ संवाददाता

बड़कागांव राम जानकी मंदिर व राधेश्याम मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन विधायक अंबा प्रसाद द्वारा कराया गया। देर रात्रि तक भंडारा चला रहा, जहां भक्त जनों को खीर का भोग प्रसाद वितरण किया गया। राम जानकी मंदिर एवं राधेश्याम मंदिर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद का भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक अंबा प्रसाद ने भी इस दौरान भंडारा प्रसाद का वितरण किया। मंदिर कमेटी के सदस्यों को विधायक ने भगवा रंग वस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। बड़कागांव राम जानकी मंदिर को आकर्षक रूप से विधायक द्वारा सजाया गया। बड़कागांव में स्थित राम जानकी मंदिर को विधायक अंबा प्रसाद द्वारा आकर्षक रूप से सजवाया गया। पूरे मंदिर परिसर में अद्भुत लाइटिंग की व्यवस्था की गई एवं भंडारा का भी आयोजन हुआ। विधायक ने इस दौरान मंदिर के समीप डीप बोरिंग एवं सुंदरीकरण कराने की बात कही। विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव के अवतार क्लब लोहार मोहल्ला, राधेश्याम मंदिर, डेली मार्केट, बसंती दुर्गा पूजा समिति तथा अन्य टोला मोहल्ला के मंदिर में जाकर माथा टेकी एवं दिया जलाया। इस दौरान प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे,युवा अध्यक्ष आनंद मेहता, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू प्रसाद, बड़कागांव पश्चिम पंचायत अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, रोहित सिंह, नरेंद्र कुमार, पारस सोनी,गौतम वर्मा, रंजित पंडित, प्रमोद सोनी, प्रवीण साव, संतोष गुप्ता, रोहित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

0 Response to "विधायक अंबा प्रसाद ने राम जानकी व राधेश्याम मंदिर बड़कागांव में कराया भंडारा का आयोजन।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4