दिशोम गुरू शिबू सोरेन फाउंडेशन ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की 127 जयंती।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
बड़कागांव / संवाददाता
बड़कागाँव प्रखंड अंतर्गत तलसवार पंचायत के कोयलंग परेवातरी मे दिशोम गुरू शिबू सोरेन फाउंडेशन के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 127 जयंती मनाई गई । इस मौके पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन फाउंडेशन के सचिव देवन्ती देवी ने कहा की यह फाउंडेशन समाज हीत के लिए काम करती हैं और लोगों के बीच जगरुकता फैलाती है। साथ ही गरीब बच्चों एवं गरीब असहाय लोगों को भी सहयोग करती हैं। मौके पर उपस्थित आनन्द प्रसाद,समाजसेवी रेखा देवी, संध्या देवी, सुनीता देवी, सुचीता देवी, कोशल्या देवी, रूपेश कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे।
0 Response to "दिशोम गुरू शिबू सोरेन फाउंडेशन ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की 127 जयंती।"
एक टिप्पणी भेजें