पंचवटी महासम्मेलन सह जीवन उपयोगी सत्संग समारोह का आयोजन,सामिल हुए पूर्व जीप अध्यक्ष
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
पाकुड़ :-- पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड गीता परिवार का वार्षिक भक्त समागम एवं पंचवटी महासम्मेलन सह जीवन उपयोगी सत्संग समारोह का आयोजन धुलियान एवं पाकुड़ गीता परिवार ने संयुक्त रूप से तारापुर पश्चिम बंगाल में आयोजित किया । महासम्मेलन का उद्घाटन वृन्दावन से आये हुए संत हरेकृष्ण दास महाराज जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवनी लोगो को सुनाई तथा उसके बाद महाराज जी ने बताया कि श्री राम जी क्यों कहलाए मर्यादा पुरुषोत्तम एवं श्री राम जी से हमे क्या सीख लेनी चाइये . उसके साथ ही
जीवन में सही मार्ग , मात्र पितृ सेवा , देश की सेवा एवं धर्म की सेवा पर प्रकाश ही है,उक्त सम्मलेन मे पाकुड़ के पूर्व ज़िप अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने राम मंदिर अयोध्या के निर्माण के लिए सभी संत महात्माओ के साथ साथ मोदी जी को धन्यवाद दिया .
उक्त कार्यक्रम में धुलियान गीता परिवार के प्रबीर दास पाकुड़ गीता परिवार के अध्यक्ष दिलीप घोष , पाकुड़ के से मृत्युंजय घोष , मदन मुखर्जी , संजय मंडल , अशोक सरकार, अमित तिवारी , संजय साह , अजित बाला , रंजन दास सुदीप दत्ता , असीम , सीतानाथ , रुपेश भकत ने श्रमदान किया उसके उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
0 Response to "पंचवटी महासम्मेलन सह जीवन उपयोगी सत्संग समारोह का आयोजन,सामिल हुए पूर्व जीप अध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें