कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में नेताजी सुभाष चंद बोस की 127 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कह कि नेताज सुभाषचंद्र बोस एक सच्चे देश भक्त और क्रन्तिकारी थे । उन्होंने आजाद हिन्द फौज की संस्थापना की और उन्होंने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुमहे आजादी दूंगा । देश वासी 23 जनवरी को उनकी जंयती पक्रारम दिवस के रूप में मनाया जाता है । आजादी की लड़ाई के महानायक, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनन्य मित्र और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन । जब पंडित नेहरू जी जेल में थे और श्रीमती कमला नेहरू जी बीमारी से जूझ रही थीं, तब नेताजी ही थे जिन्होंने कमला नेहरू जी की देखभाल की । वे एक अच्छे मित्र की तरह हमेशा नेहरू जी साथ खड़े रहे। यहाँ तक कि जब कमला जी को इलाज के लिए यूरोप ले जाया गया तो नेताजी वहां भी मौजूद थे और अंत समय तक उनके साथ रहे। जब नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया तो महात्मा गांधी जी, नेहरू जी और मौलाना आजाद जी के नाम से ब्रिगेड बनाई ।और महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा देने वाले पहले व्यक्ति थे । वे सदा हमसब के प्रेरणास्रोत रहेंगे । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, अशोक देव, आबिद अंसारी, बिनोद सिंह, रघु जायसवाल, केडी सिंह, कृष्ण किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, मनीषा टोप्पो, ज़िला कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अजीत सिंह, दिलीप रवि, बहादुर सागर, अमृतेश रंजन, पंचम पासवान, मुंगेश्वर चौधरी, अनवर हुसैन, विजय सिंह, ओबीसी प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, नर्सिंग प्रजापति, अब्दुल मन्नान, नवीन यादव, एम डी हसिम, बॉबी, सोनू अंसारी, गुलाम सरवर के अतिरिक्त कई कांग्रेसगण उपस्थित रहे ।
0 Response to "कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती।"
एक टिप्पणी भेजें