रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव का माहौल, शाहपुर बस्ती में बुल्डोजर पर भगवा रंग में दिखे लोग।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
शाहपुर में निकाली गई बुलडोजर बाबा की झाकियां में शामिल हुए समाज सेवी हर्ष अजमेरा।
कटकमसाडी अयोध्या में भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया. जिसके बाद पूरा प्रखंड सब राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. जगह-जगह भगवान राम की झांकियां और लोगों के हाथों में भगवा रंग का झंडा इस बात को दिखा रहा है कि आस्था किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है.कटकमसांडी प्रखंड के पंचायत शाहपुर भगवान राम की एक झांकी निकाली गई जिसमें सबसे आकर्षक का केंद्र कटकमसांडी प्रखंड में अपनी एक अलग पहचान बन चुका जिस में बुलडोजर भी भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया. बुलडोजर में रामभक्त नजर आए।बुलडोजर से ही पूरा शोभा यात्रा निकाली गई।इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए पूरा साहपुर पंचायत के लोग मौजूद रहे. प्राण निष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होते ही मंदिरों और चौराहों पर पटाखे फोड़े जाने लगे तो वहीं सड़कों पर भगवान राम की आकर्षक झांकियां निकाली जा रही है. बस्ती नगर पालिका ने भी अपनी तरफ से भगवान राम की आकर्षक जुलूस का आयोजन किया. इस जुलूस में गाड़ियों के सबसे आगे बाबा का बुलडोजर इस बात का संकेत देता दिखा कि कैसे भगवान राम के अपने मंदिर में आने से लोगो को अपार खुशी हो रही है।यह जुलूस पूरा बस्ती में घूमा उसके बाद जुलूस जाकर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल लोगो मे भगवान राम के प्रति उत्साह और प्रेम देखते ही नजर आ रही थी।पूरे देश में राम के आने का उत्सव मनाया जा रहा है।जिसमे बुलडोजर बाबा भी पीछे नहीं रहे और भगवान राम के आने पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सड़को पर उतर पड़े. मौके पर शाहपुर मुखिया संभू यादव,कटकमसांडी युवा समाज सेवी पप्पू यादव, अरविंद सिंह, योगेंद्र प्रसाद, विष्णु धारी प्रसाद,अनुज राणा, बबलू प्रसाद,रवि चंद्रवंशी, शंकर राणा, बिरेंद्र राणा,कारू सिंह, संदीप यादव, सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
0 Response to "रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव का माहौल, शाहपुर बस्ती में बुल्डोजर पर भगवा रंग में दिखे लोग।"
एक टिप्पणी भेजें