-->
छत पर बिचाली रखा पर लगी आग ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।भानुमित्र संवाददाता।

छत पर बिचाली रखा पर लगी आग ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।भानुमित्र संवाददाता।

भानुमित्र संवाददाता।

ईचाक प्रखंड के ग्राम चंपानगर नवाडीह के लक्ष्मण यादव पिता स्व- फूलों यादव के छत पर बिचाली पर लगी आग जान बचाकर घर से बाहर निकले घर के लोग ग्रामीणों को जैसे ही पता चला शीघ्र दौड़े और लगी आग को बुझाने में लग गए कॉफी मस्कट के बाद आग को काबू पा लिया गया। बताते चलें कि घर वाले किसी प्रकार का जान का कोई छती नही हुआ। जिससे थोड़ा बहुत बिचाली और लकड़ी जली। आग बुझाने में रामकृष्ण गोप, दिलीप राणा ,प्रदीप यादव लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र प्रजापति लुकेश पासवान,उमेश यादव ,पुरुषोत्तम यादव ,कृष्ण यादव, संतोष कुमार प्रजापति, बबलू यादव ,निरंजन प्रजापति,विजय यादव, सुखदेव यादव ,तुलसी यादव ,इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण जुट कर उक्त आग से होने वाले जान- माल की क्षति को नुकसान होने से बचाया में शामिल थे।

0 Response to "छत पर बिचाली रखा पर लगी आग ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया।भानुमित्र संवाददाता।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4