प्रधानमंत्री द्वारा 2000 से अधिक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन राष्ट्र को समर्पित किया गया |
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद- प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 26 फरवरी, 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 2000 से अधिक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन राष्ट्र को समर्पित किया गया | उनके द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई | इसके साथ ही पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास/ उद्घाटन किया गया । जिसमें धनबाद मंडल के 02 रोड ओवर ब्रिज और 18 अंडरपास शामिल है |
इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद अन्नपूर्णा देवी , विधायक बिनोद कुमार सिंह एवं धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा हजारीबाग रोड स्टेशन पर, सांसद पशुपति नाथ सिंह धनबाद-पाथरडीह(GS 0/5-6) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना-भुरकुंडा (119/03-04) ) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, विधायक समरी लाल टोकिसुद-हेन्देगीर(132/12-14) रेल खंड में रेल अंडरपास पर एवं मंडल के विभिन्न खण्डों के रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास पर भी अन्य अतिथि गणमान्य लोग, मंडल के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Response to "प्रधानमंत्री द्वारा 2000 से अधिक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन राष्ट्र को समर्पित किया गया | "
एक टिप्पणी भेजें