-->
प्रेस क्लब चुरचू पत्रकार का चंचल होटल में हुई बैठक।

प्रेस क्लब चुरचू पत्रकार का चंचल होटल में हुई बैठक।


भानुमित्र संवाददाता।

चरही:- हज़ारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के 15 माइल स्थित चंचल होटल में सोमवार को चुरचू प्रेस क्लब के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब चुरचू के पत्रकार रणदीप दूबे ने किया। जिसका संचालन विजय दास ने की। इस बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावे कई अहम निर्णय भी लिए गए। इस मौके पर पत्रकार रंजीत कुमार सिन्हा कामाख्या नारायण सिंह, अर्जुन टुडू मक़बूल अंसारी, मनोज कुमार अफजल अंसारी, फराज करीम नितेश कुमार माली सहित प्रखंड के कई पत्रकार उपस्थित थे।

0 Response to "प्रेस क्लब चुरचू पत्रकार का चंचल होटल में हुई बैठक।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4