-->
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वर्ग 6 में छात्रों को नामांकन लेकर वाहन से गांव गांव  प्रचार प्रसार शुरू।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वर्ग 6 में छात्रों को नामांकन लेकर वाहन से गांव गांव प्रचार प्रसार शुरू।

बच्चियां कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़कर अपने लक्ष्य को पूरा करें : वार्डन।

भानुमित्र संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत होरम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वर्ष 2024- 25 के लिए कक्षा 6 से 9 तक के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।मामले को लेकर वार्डन लीलावती कुमारी ने बताई की  छात्राओं को विद्यालय में नामांकन करने के लिए प्रखंड में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विद्यालय की ओर से गांव गांव में वाहन से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से सुदूर से सुदूरवर्ती इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीणों को जानकारी  मिल सके और विद्यालय में अपना बच्चों का नामांकन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके। अपने लक्ष्य को पूरा कर सके।और सरकार का भी यही उद्देश्य है। इसके लिए हम लोग प्रखंड के समस्त 23 पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर प्रचार वाहन के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। सत्र 2024 - 25 के लिए  कक्षा 6 में 75 छात्रों का नामांकन नामांकन किया जाएगा।कक्षा 8 वीं एवं 9 वीं कक्षा में पूर्व से ही बच्चों की संख्या पूर्ण रहने के कारण नामांकन नहीं लिया जाएगा।नामांकन की प्रक्रिया प्रक्रिया जारी है। अहर्ता पूरी करने वाले इच्छुक बच्चे अपना नामांकन करवा सकते हैं। नामांकन का अंतिम तिथि 22 फरवरी है। प्रचार प्रसार के मौके पर मुख्य रूप से जागेश्वर महतो सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम सक्रिय महिला सदस्य द्रोपती देवी शिक्षक कर्पूरी ठाकुर शिबू महतो महावीर महतो सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Response to "कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वर्ग 6 में छात्रों को नामांकन लेकर वाहन से गांव गांव प्रचार प्रसार शुरू।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4