हरिहरधाम मंदिर के समीप S.S कर एक्सेसरी शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।
सोमवार, 12 फ़रवरी 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
विष्णुगढ़ बगोदर मुख्य मार्ग हरिहरधाम के समीप S S कर एक्सेसरीज शोरूम का उद्घाटन बगोदर थाना के एस.आई जितेंद्र कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।शोरूम के प्रोपराइटर मोनाजिर खान ने बताया कि हमारे यहां सभी तरह के अत्याधुनिक और मॉर्डन कार एक्सेसरीज उचित मूल्य पर उपलब्ध है।विष्णुगढ़ बगोदर और आस पास के कार मालिकों को कार एक्सेसरीज खरीदने के लिए हजारीबाग और धनबाद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उद्घाटन
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बराय मुखिया राजेंद्र कुमार मंडल,गैड़ा पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन, बगोदर उपमुखिया संघ के अध्यक्ष शेख मोकिम,संतोष पाण्डेय पिंटू खान,रफीक मालिक,अजय यादव,इजहार खान,शेख महताब,शेख मुर्तुजा, शेख सादाब,सेवा महतो,प्रदीप पांडेय,शेख शादाब,शमीम अंसारी, अशोक पाण्डेय,मो फरहान,मो फिजन, मो अकीब,मो आतिफ,रेहान खान,असफान खान, सूफियान खान,सिद्रा प्रवीण समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Response to "हरिहरधाम मंदिर के समीप S.S कर एक्सेसरी शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें