मुखिया के अविश्वास मत को लेकर हुई वोटिंग,चार वोट रद्द
सोमवार, 12 फ़रवरी 2024
Comment
पाकुड़:- सदर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया को हटाने के लिए अविश्वास मत को लेकर वोटिंग हुई। पीठासीन सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, पर्यवेक्षक सह प्रखंड कोऑर्डिनेटर आनंद प्रकाश, पंचायत सेवक जगजीत भद्र की उपस्थिति में वार्ड सदस्यों की वोटिंग हुई। अविश्वास मत में कुल 11 वार्डों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 7 वोट मुखिया के खिलाफ पड़ा है। जबकि 4 वोट कुछ गलती से कारण रद्द हो गया है। नियम के तहत मुखिया के अविश्वास मत को लेकर तीन चौथाई वोटिंग होना आवश्यक है। परंतु तीन चौथाई वोट नही पड़ने के कारण अविश्वास मत की प्रक्रिया अधूरा रह गया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा की अविश्वास मत को लेकर वोटिंग कराया गया। परंतु नियम के अनुसार वोट नहीं पड़ने के कारण प्रक्रिया पूरा नही हो पाया है। इसको लेकर अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। बतादें की भवानीपुर पंचायत में मुखिया का सीट अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित है। उपरोक्त सीट में अनुसूचित जनजाती प्रत्याशी नहीं रहने के कारण मुखिया का पद रिक्त था। जिस कारण पंचायत के विकास कार्यों में असर पड़ रहा था। विकास कार्यों के संचालन को लेकर उपमुखिया बदल शेख को मुखिया का पदभार दिया गया था। वार्ड सदस्यों ने मुखिया बदल शेख के कार्य से असंतुष्ट होकर हटाने की मांग को लेकर आवेदन जमा किया गया था। वार्ड में कुल 12 वार्ड सदस्य है। जिसमे 11 वार्ड सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया है। मुखिया को हटाने के लिए वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पंहुचकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के समक्ष मांग कर रहे थे। मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ साथ पंचायत भवन में पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई थी।
0 Response to "मुखिया के अविश्वास मत को लेकर हुई वोटिंग,चार वोट रद्द"
एक टिप्पणी भेजें