-->
जिला परिवहन के द्वारा हज़ारीबाग के विभिन्न जगहों पर चलाया गया सडक सुरक्षा माह।

जिला परिवहन के द्वारा हज़ारीबाग के विभिन्न जगहों पर चलाया गया सडक सुरक्षा माह।


भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग राष्ट्रीय सडक  सुरक्षा माह 2024 समापन की ओर बढ़ रही है वैसे ही सडक सुरक्षा की टीम बड़ी और उत्साह वर्धक होती जा रही है। तथा सडक सुरक्षा जागरूकता फैलाने मे हज़ारीबाग वासियों का सहयोग और साथ  मिल रही है। इसी कड़ी मे आज दिनांक 12.02.24 को सडक सुरक्षा माह के 29वें दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया, दिन का पहला कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित किया गया। जिसमे हज़ारीबाग जिले के विभिन्न बस स्टैंड
व्यवसायिक वाहन चालको के लिए निःशुल्क नेत्र जांच सह बीपी जाँच शिविर लगाया गया जिसमे यात्रियोंको भी जांच का लाभ दिया गया यही जिला परिवहन पदाधिकारी तथा।सडक सुरक्षा टीम की ओर से ड्राइवर तथा कंडक्टर की आप यात्रियों के साथ किये जाने वाले व्यवहार से सम्बन्धित काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसके बाद हज़ारीबाग के विभिन्न पेट्रोल पंप के समीप नो पेट्रोल नो हेलमेट का बैनर लगाते हुए पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त हिदायत दी गयी की बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालाको को पेट्रोल नही दिया जाए साथ हि सडक सुरक्षा टीम के सदस्यों ने कई पेट्रोल पंप मे जाकर समय समय पर निगरानी भी की, उक्त पेट्रोल पंप के सामने सडक सुरक्षा टीम की ओर से नामित नुक्क्ड़ नाटक टीम के द्वारा सडक सुरक्षा सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक की प्रदर्शनी भी की गयी। इसके बाद आज का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत हज़ारीबाग के विभिन्न चौक चौराहो मे यथा डिस्ट्रिक्ट मोड़, पिटिसी चौक, निलंबर पीताम्बर चौक, नया बस स्टैंड, के बी महिला महाविद्यालय, सीसीआर हज़ारीबाग आदि स्थानों मे ई रिक्शा चालाको, रिक्शा चालको, गरीब असहाय लोगो को सडक सुरक्षा सम्बन्धी टीशर्ट का वितरण किया गया। उक्त वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो तक सडक सुरक्षा जागरुकता के सदेश पहुंचना रहा है। इस कार्यक्रम के शुरूआती दिनों के तुलना मे कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोगो का सहयोग देखा जा रहा है और अधिक से अधिक लोग यातायात नियमो का पालन करते हुए देखे भी जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिवहन कार्यालय के साथ कंधे से कंधे मिला कर सहयोग करते दिखे जिला परिवहन पदाधिकारी बैधनाथ कामती मोटर यान निरीक्षक गोपीनाथ डे, प्रवर्तन उपनिरीक्षक महेन्द्र पासवान रोड सेफ्टी मैनेजर संतोष कुमार रोड़ इंजिनर एनालिस्ट शारिक इकबाल तथा इत। आईटी सहायक अरविन्द कुमार सहित अनेक पदाधिकारी और कर्मी ने भरपुर सहयोग प्रदान किया। ज्ञात हो कि सडक सुरक्षा माह 2024 पिछले 15जनवरी से मनाया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम के तहत गांधीगीरी के तहत यातायात नियमो के उल्लंघन कर्ता वाहन चालको को गुलाब वितरण वाहन चालाको के लिए निःशुल्क नेत्र जांच काउंसलिंग पम्पलेट वितरण पेंटिंग प्रतियोगिता क्विज़ प्रतियोगिता रन फ़ॉर रोड सेफ्टी बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी, रेफलेक्टिव टेप अधिष्ठापन आदि अनेक कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये गये।

0 Response to "जिला परिवहन के द्वारा हज़ारीबाग के विभिन्न जगहों पर चलाया गया सडक सुरक्षा माह।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4