-->
मां काली का आशीर्वाद समस्त हजारीबागवासियों पर सदैव बनी रहे :– हर्ष अजमेरा

मां काली का आशीर्वाद समस्त हजारीबागवासियों पर सदैव बनी रहे :– हर्ष अजमेरा

छडवा डैम काली मंदिर में पांच दिवसीय वार्षिक महायज्ञ कलश यात्रा निकला।
भानुमित्र संवाददाता।

कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के छडवा डैम काली मंदिर कंचनपुर में श्री श्री 1008 श्री पांच दिवसीय वार्षिक महायज्ञ का अयोजन के साथ कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ काली मंदिर प्रांगण से छडवा डैम से पानी लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिल। मंदिर समिति के द्वारा हर्ष अजमेरा का भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा में काली मंदिर के आसपास के गांवों से लगभग दो हजार महिला भाग लिए और विधि-विधान से तरीके से पूजा अर्चना किया गया।श्री श्री 1008 श्री पंच दिवसीय वार्षिक महायज्ञ दिनांक 12 फरवरी 2024 को कलश यात्रा संध्या आरती, प्रसाद वितरण,13फरवरी को प्रचंड पूजन, ब्राह्मण वरण, मंडप प्रवेश, पाठ प्रारंभ, वेदी प्रतिष्ठा पूजन, संध्या आरती प्रसाद वितरण, 14 फरवरी को बेदी पूजन ,पाठ, महा आरती, प्रसाद वितरण ,15 फरवरी को वेदी पूजन, पाठ, महा आरती प्रसाद वितरण, 16 फरवरी को देवी का षोडशोपचार पूजन, वेदी पूजन पाठ विसर्जन सामूहिक हवन,यज्ञ विसर्जन, कन्या/ब्राह्मण पूजन, भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि मां काली का आशीर्वाद समस्त हजारीबागवासियों पर सदैव बनी रहे। साथ ही कहा की सफल आयोजन के लिए मंदिर समिति बधाई के पात्र है। अगले 4 दिनों तक लगातार मां काली की भव्य पूजा अर्चना के साथ प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा आप समस्त हजारीबागवासियों से अनुरोध है की मां काली के भव्य मंदिर परिसर अवश्य पहुंचे।

0 Response to "मां काली का आशीर्वाद समस्त हजारीबागवासियों पर सदैव बनी रहे :– हर्ष अजमेरा "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4