-->
शहरपुरा बाजार के दुकानदारों ने भाजपा नेता लक्की सिंह का किया स्वागत

शहरपुरा बाजार के दुकानदारों ने भाजपा नेता लक्की सिंह का किया स्वागत




सिन्दरी:-मंगलवार को शहरपुरा बाजार के दुकानदारों ने भाजपा नेता लक्की सिंह को अंग बस्त्र व फूलों का माला पहनाकर कॉपरेटिव मोड़ ,सूर्यदेव सिंह चौक में किया स्वागत ।
वही भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि सिन्दरी के आम जनता और दुकानदार भाइयो के लिए खुशी का माहौल है जिसको लेकर आज हमारा स्वागत कर रहे है विगत दिनों भारत सरकार के खाद्य व स्वास्थ्य मन्त्री मनसुख मंडविया से मिले थे और सिन्दरी के जनता के लिए एफसीआईएल के द्वरा जारी आवास नीति में बदलाव  ,मार्केट स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस दिया गया जिसके के लिए माँग माँग पत्र शौपा गया ,और मन्त्री जी ने अस्वाशन दिया कि सिन्दरी में कोई भी व्वक्ति घर से बेघर नही होगा। और दुकानदार को भी हटाया नही जाएगा ।जिसकी खुसी में आज दुकानदार स्वागत कर रहे है।

मौके पर महेंद्र गुप्ता,विनोद प्रसाद,मंटू सिंह, सुनील भगत,लाल मोहन ठाकुर,गन्नू गोराई, रिजवान अख्तर,मोहम्मद सलमान (पन्नू )अभय कुमार,बबलू कुमार,नागेंद्र कुमार,शम्भू प्रसाद,राजू कुमार ,अनिल कुमार,सुरेस वर्णवाल,सूरज वर्णवाल,शिवनाथ ठाकुर, मुकेश कुमार,ब्रजेस सिंह, सुमन चौधरी,जयप्रकाश सिंह।

0 Response to "शहरपुरा बाजार के दुकानदारों ने भाजपा नेता लक्की सिंह का किया स्वागत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4