बीजीआर के मेगा मेडिकल कैम्प में 410 मरीजों का हुआ निशुल्क ईलाज
रविवार, 17 मार्च 2024
Comment
पाकुड़ / अमड़ापाड़ा :- जिले के अमड़ापाड़ा राजकीय प्लस टू विद्यालय में रविवार को डब्ल्यूबीपीडीसीएल के अधीन कोल कंपनी बीजीआर के तत्वाधान में सीसीआर कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन डब्ल्यूबीपीडीसीएल जीएम
रामाशीष चटर्जी, पीसीएमपीएल उपाध्यक्ष गुर्रम वेंकट नारायण, बीजीआर के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर, प्रोजेक्ट मैनेजर पीवी शिवचंद्र सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उपरांत कंपनी के अधिकारियों ने पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया। डब्ल्यूबीपीडीसीएल के जीएम
रामाशीष चटर्जी ने कहा कि हमारी कंपनी कोयला उत्खनन के साथ साथ समाजिक दायित्व को बहूखूबी निभाती है। कोल कंपनी के द्वारा क्षेत्र के विकास सहित विस्थापितों के सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में लोगों के हित के लिए कंपनी और बेहतर काम करेगी। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मेनोका चटर्जी, डॉ प्रतीक, डॉ. अमित मंडल, डॉ. अभ्रनील गुहा, डॉ. एस पी भगत, डॉ बिंदु भूषण, डॉ कुणाल, डॉ. एस एन साहा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ए.एस. अंजू सुलता मुर्मू, डॉ कमलेश, डॉ. सोनाली, डॉ. एनएमबी के भगत, डॉ राहुल कुमार सिंह ने मरीजों का जांच किया। विभिन्न बीमारियों के इलाज के अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। मेगा मेडिकल कैम्प में 410 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंच मंच संचालन जनरल मैनेजर संजय बेसरा ने किया। मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
0 Response to "बीजीआर के मेगा मेडिकल कैम्प में 410 मरीजों का हुआ निशुल्क ईलाज"
एक टिप्पणी भेजें