अठगांवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक योगिश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण पबिया में संपन्न हुआ
रविवार, 17 मार्च 2024
Comment
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अठगांवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक पबिया योगिश्वर शिव मंदिर प्रांगण में विश्वनाथ दुबे की अध्यक्षता में की गई। बैठक की शुरुआत मंगलाचरण के साथ शुभारंभ किया गया तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया वहीं इसका मंच संचालन श्री रघुनाथ दुबे के द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मंच संचालन श्री रघुनाथ दुबे द्वारा किया गया बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा एवं मूल उद्देश्य पर चर्चा करते हुए आगामी अक्षय तृतीया दिनांक 10 मयी को सामूहिक उपनयन संस्कार पबिया शिव मंदिर प्रांगण में किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सर्वसम्मती से यज्ञोपवित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम का संयोजक चंचल दुबे को बनाया गया। मौके पर समाज के अध्यक्ष श्री कृष्णा प्रसाद तिवारी के द्वारा समाज के संगठनात्मक दायित्वों का विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की ब्राह्मण अन्य समाज का सिरमौर है परंतु उनका दायित्व भी बड़ा है अन्य समाज उनका अनुकरण करता है इसलिए उनको अपने मूल कर्तव्यों को संस्कारों को भूलना नहीं चाहिए। चर्चा में मलय कुमार दुबे ,अजीत दुबे, संजय कुमार दुबे, गौतम दुबे आदि ने कार्यक्रम में व्यक्तिगत सहयोग करने की बात कही वही आगंतुकों में श्री बम शंकर दुबे, संतोष तिवारी अमरनाथ मिश्रा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संगठनात्मक बिस्तार पर जोर देने की बात कही तथा आगामी उपनयन संस्कार किस तरह सफल हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न सदस्यों में विश्वजीत दुबे अविनाश दुबे अमर कुमार दुबे आदि नेअपने-अपने विचार दिए तथा कार्यक्रम की सफलता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस अवसर पर समाज के दूर दराज से आए हुए दिनकर तिवारी, उदय तिवारी, त्रिपुरारी दुबे, सुभाजित तिवारी सुदीप्ता दुबे अजीत ओझा, कौशल चौबे, परमानंद चौबे, पारसनाथ दुबे, परमानंद दुबे राजेश तिवारी माधव दुबे ,अजीत कुमार ओझा समाज के मीडिया प्रभारी अनुज कुमार ओझा सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।
0 Response to "अठगांवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक योगिश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण पबिया में संपन्न हुआ"
एक टिप्पणी भेजें