विधायक अंबा प्रसाद की आवास पर पिछले 46 घंटे से ईडी का छापा
बुधवार, 13 मार्च 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता
बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के आवास पर लगातार 40 घंटे से ऊपर हो रही है ईडी का छापा बताते चले कि मंगलवार की सुबह 6:00 से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के यहां ईडी का दस्तक दिया था और बाकी जगह की छापेमारी पूर्ण होने के बाद सभी ईडी का टीम अंबा प्रसाद की आवास में मंगलवार की रात से लेकर बुधवार दिन भर से लेकर शाम खबर लिखे जाने तक ईडी का जांच चल ही रहा था। सूचना के मुताबिक मंगलवार की रात को अंबा प्रसाद के आवाज से कुछ दरवाजा या ताला तोड़ने की आवाज लोगों को सुनाई दी थी इससे यह लगता है कि कहीं ना कहीं एड का हाथ में बड़ा कुछ लगने का संभावना जताया जा रहा है हालांकि 40 घंटा जांच के बाद भी एड के हाथ फिलहाल ईडी ऑफिसर कुछ जवाब देने से इनकार कर रहे हैं। आगे यह देखना है कि ईडी के हाथ क्या लगा पता है।
0 Response to "विधायक अंबा प्रसाद की आवास पर पिछले 46 घंटे से ईडी का छापा"
एक टिप्पणी भेजें