धनबाद मंडल के दो जोड़ी ट्रेनों का किया गया रद्दीकरण I
बुधवार, 13 मार्च 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद :उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन के एफओबी सं. 1 के निराकरण कार्य हेतु दिनांक 15.3.24 एवं 17.3.24 को ब्लॉक लिया जाएगा जिस कारण निम्नलिखित ट्रेनों का रद्दीकरण किया जाएगा -
1. दिनांक 15.3.24 को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
2. दिनांक 15.3.24 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी- शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
3. दिनांक 15.3.24 को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना- वाराणसी मेमो
4. दिनांक 16.3.24 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी- बरकाकाना मेमो
0 Response to "धनबाद मंडल के दो जोड़ी ट्रेनों का किया गया रद्दीकरण I"
एक टिप्पणी भेजें