विधायक की दबंगता से परेशान परिवार को झामुमो ने सहयोग का दिया आश्वासन
शनिवार, 9 मार्च 2024
Comment
धनबाद : बाघमारा स्थित चीटाही धाम राम राज मंदिर के आसपास के आठ परिवार रणधीर वर्मा चौक पर गत 27 फरवरी से लगातार धरना दे रहे हैं। इनसे मिलने झामुमो का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन कर रहे थें।उन्होंने कहा की इन परिवारों की जमीन भाजपा विधायक ढुल्लू महतो जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके कारण इनकी आजीविका पर संकट आ गया है।उन्होंने इन गरीब परिवारों को प्रताड़ित करते हुए इनकी बिजली और पानी बंद कर दी।पार्टी के जिला अध्यक्ष आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समक्ष उनकी बातें रखेंगे तथा इस मामले में निश्चित रूप से कोई न कोई कार्रवाई होगी। मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता समीर रवानी सहित अन्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर झामुम के केंद्रीय सदस्य कंसारी मंडल, लखन प्रमाणिक, तपन तिवारी, रामचंद्र मुर्मू, किशोर मुर्मू ,मंटू चौहान, रतीलाल टुडू, बंटी सिंह, रानू मंडल, आकाश रवानी सहित अन्य भी साथ उपस्थित थें।
0 Response to "विधायक की दबंगता से परेशान परिवार को झामुमो ने सहयोग का दिया आश्वासन"
एक टिप्पणी भेजें