गंभीर लिवर रोग से ग्रसित मरीज के घर पहुंची डायबेक्स की मेडिकल टीम
सोमवार, 18 मार्च 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी सोमवार को डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट की मेडिकल टीम रोहराबाँध के एक बुजुर्ग जो गंभीर लिवर की बीमारी ( लिवर सिरोसीस ) से ग्रसित है उनके उपचार के लिए उनके घर पहुंची, उपचार के साथ साथ उनको दवाई एवं इंजेक्शन भी लगाया गया वार्ता के दोरान ये पता चला कि वो पिछले एक वर्ष से इस बीमारी से ग्रसित है और उनकी पत्नी का भी कैंसर का इलाज जमशेदपुर मे चल रहा है घर मे कोई बेटा नहीं है बेटी के द्वारा सारा इलाज का खर्चा उठाया जा रहा है जो धनबाद मे प्राइवेट नौकरी कर के पुरे घर का खर्चा उठाती हैl डायबेक्स के सचिव अजय सिंह स्वयं वहा पहुचे और इतनी गंभीर बीमारी से ग्रसित माता और पिता के लिए संघर्ष करती बेटी को सत सत नमन किया, उन्होंने कहा कि सिंदरी के लोगो के पास ऐसे गंभीर बीमारी तो बहुत दूर स्वास्थ्य सम्बन्धी मुलभुत सुविधा भी नहीं है जिसका कारण यहाँ के विधायक और सांसद है क्यूंकि उनको कोरोना काल के बाद भी ये समझ मे नहीं आ रहा है कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा कि कितनी सख्त जरूरत आज आमजनमानस को है, उनके अयोग्यता के वजह से ही आज पुरे विधानसभा मे कोई अच्छा हॉस्पिटल नहीं है, बलियापुर के स्वास्थ्य केंद्र कि लचर अवस्था किसी से छुपी नहीं है, और सिंदरी मे एच यु आर एल, सेल, अडानी सीमेंट जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद भी सिंदरी कि हालत दयनीय है,, आगे उन्होंने कहा ऐसे मरीजों का इलाज का पूरा खर्च सांसद और विधायक के द्वारा उठाना होगा क्यूंकि वो ही जिम्मेदार है कि आम लोग इलाज के अभाव मे मृत्यु का इंतज़ार कर रहे हैl
0 Response to "गंभीर लिवर रोग से ग्रसित मरीज के घर पहुंची डायबेक्स की मेडिकल टीम"
एक टिप्पणी भेजें