-->
सात वर्षीय नन्हा रोजेदार इस्माइल ने रखा पहला रोजा

सात वर्षीय नन्हा रोजेदार इस्माइल ने रखा पहला रोजा


धनबाद : इस्लाम धर्म का पवित्र माह रमजान चल रहा है। लोग अकीदत के साथ इबादत मे समय गुज़ार रहें हैं और रोजा रख रहें है। वहीं रोजा रखने के मामले मे छोटे बच्चे भी बड़ों से पिछे नही हैं।

इसी क्रम मे रमज़ान मंजिल, नया बाजार के रहने वाले स्वर्गीय डॉक्टर फैज़ अहमद के सात वर्षीय पुत्र इस्माइल अहमद ने अपने जीवन का पहला रोजा रख, सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चे की इस ज़ज़्बे की सभी ने तारीफें की। घर के लोग भी काफी खुश दिखे और बच्चे को ढेरों दुआएं दी। रिश्तेदार, पड़ोस एवं शुभचिंतकों के रूप मे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

वहीं नन्हा रोजेदार इस्माइल ने बताया की उसे अपने घर वालों को देख रोजा रखने की प्रेरणा मिली। और आज वो रोजा रख कर काफी खुश है। आशा जताया की उसके स्वर्गीय पिताजी की आत्मा को भी ज़रूर खुशी मिली होगी।

0 Response to "सात वर्षीय नन्हा रोजेदार इस्माइल ने रखा पहला रोजा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4