अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का चौथा दिन गिला मैदान होने के बावजूद 6 रोमांचक मैच खेले गए
रविवार, 17 मार्च 2024
Comment
धनबाद: रविवार को रेलवे स्टेडियम में जारी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के चौथे दिन गिला मैदान होने बावजूद 6 मैच खेले गए।पहला मैच कमर्शियल एवं इलेक्ट्रिकल(जी) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कमर्शियल की टीम ने निर्धारित 10 ओवेरों में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाये।जवाब में इलेक्ट्रिकल(जी) की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकशान पर 82 रन ही बना सकी। इस तरह से कमर्शियल ने यह मैच 16 रन से जीत लिया।
दूसरा मैच ऑपरेटिंग और डीजल शेड पतरातू के बीच खेला गया। ऑपरेटिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवेरों में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाये। ऑपरेटिंग के सूरज ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया। जवाब में डीजल शेड पतरातू की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना सकी और ऑपरेटिंग यह मैच 70 रन से जीत गयी।तीसरा मैच कोल कमर्शियल और मेडिकल के बीच खेला गया। कोल कमर्शियल पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाये।जवाब में मेडिकल की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पर 96 रन ही बना सकी और कोल कमर्शियल यह मैच 50 रन से जीत गयी।
दिन का चौथा मैच एस एंड टी और कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया। कंस्ट्रक्शन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 74 रन बनाए।जवाब में एस एंड टी ने 4.4 ओवर मे हीं बिना कोई विकेट खोये यह लक्ष्य हाशिल कर लिया।दिन का 5वां मैच पर्सनेल और स्टोर के बीच खेला गया।पर्सनेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवेरों में बिना कोई विकेट खोये 169 रन बनाये। पर्सनेल के कप्तान- वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने 42 गेंदों पर धुआंधार अविजित 118 रन बनाये, यह टूर्नामेंट का अबतक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है I उन्होंने पारी 13 छक्के लगाये। जवाब में स्टोर की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 51 रन ही बना सकी और इस तरह से पर्सनेल ने यह मैच 118 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
दिन का 6वां और आखिरी मैच इलेक्ट्रिक लोको शेड/गोमो एवं अकाउंट के बीच खेला गया। इलेक्ट्रिक लोको शेड/गोमो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरो मे 8 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में एकाउंट्स की टीम 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 92 रन हि बना सकी। इस तरह से यह मैच इलेक्ट्रिक लोको शेड/गोमो 25 रन से जीत गई।
0 Response to "अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का चौथा दिन गिला मैदान होने के बावजूद 6 रोमांचक मैच खेले गए"
एक टिप्पणी भेजें