अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी के शिरिस्ता में होली मिलन समारोह का आयोजन
शुक्रवार, 22 मार्च 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद।शुक्रवार को राधेश्याम गोस्वामी स्टेट बार काउंसिल एक्सक्युटिव कमिटि के को चेयरमैन के धनबाद कचहरी स्थित शिरिस्ता में होली मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न की गई।इस कार्यक्रम में धनबाद कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित सैकड़ों अधिवक्ता के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए। होली के पूर्व संध्या में श्री गोस्वामी ने सभी अधिवक्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर सम्मानित कर होली की शूभकामनाएं दी।इस आयोजन में उनके शिरिस्ता में उपस्थित अधिवक्ताओं ने बाजा गाजा तथा नाच गान के साथ होली मिलन समारोह को रंगीन बनाने में कोई कमी नहीं रखें। तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिवक्ताओं एवं शामिल संगठन के लोगों को अल्पाहार करवाया गया। मौके पर पियूष तिवारी,संजीत महतो,राजा गोस्वामी, नवीन कुमार, रोहित कुमार,हरिहर प्रसाद, नचिकेता गोस्वामी,लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,सुश्री रंजीत नेगी, गुड़िया खातुन,दिनेश तिवारी,अभय सिंह,डीसी महतो,अभय भट्ट,राहुल गोस्वामी,जेपी चटर्जी,माधव बनर्जी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी, धनंजय सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने मैं सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
0 Response to "अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी के शिरिस्ता में होली मिलन समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें