-->
झारखंड विद्युत कर्मी संघ  के द्वारा सिंदरी के  मानव दिवस कमी ने पेमेंट भुगतान नहीं होने पर क्या टूल डाउन

झारखंड विद्युत कर्मी संघ के द्वारा सिंदरी के मानव दिवस कमी ने पेमेंट भुगतान नहीं होने पर क्या टूल डाउन

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी झारखण्ड विधुत कर्मी संघ झारखण्ड प्रदेश के द्वारा महाप्रबंधक धनबाद एरिया को होली जैसे महापर्व में वेतन भुगतान नहीं होने से संघ ने सुचित किया है, कि धनबाद एरिया बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत सभी मानव दिवस कर्मी का मानदेय भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। होली जैसे महापर्व में अगर धनबाद एरिया बोर्ड के मानव दिवस कर्मीयो का भुगतान नहीं होता है, तो सभी मानव दिवस कर्मी दिनांक 24-03-24 से अपने-अपने सब-स्टेशन के आगे सभी कर्मी धरना पर बैठ जाएंगे। इसके बाद भी अगर वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा, तो पूरा धनबाद एरिया बोर्ड ब्लैक आउट कर 25-03-24 को कर दिया जाएगा। इसकी जवाबदेही संभवन्धित विभाग के पदाधिकारीयो की होगी। इसका जवाब लिखित रूप में कल तक दिया जाए। मानव दिवस कमी सिंदरी के नेता संत सिंह ने कहा संघ को संघ की ईमेल एड्रेस पर जवाब का इंतजार है संत सिंह, अजय सिंह ,उपेंद्र कुमार, सोहन दुबे ,गोपाल पंडित ,कंचन कुमार मंडल, गौतम दत्ता, सूरज प्रसाद राय, जे दुबे,शंकर मुर्मू, सूरज सिंह ,राजेश कुमार, सोनू कुमार सिंह, विनोद राय, सिद्धेश्वर झा ,प्रदीप रवानी, शहाबुद्दीन अंसारी, बुलबुल अंसारी, कुलदीप राजभर,, जयनंदन पटेल, भवनाथ प्रसाद, इत्यादि लोगों ने टूल डाउन किया

0 Response to "झारखंड विद्युत कर्मी संघ के द्वारा सिंदरी के मानव दिवस कमी ने पेमेंट भुगतान नहीं होने पर क्या टूल डाउन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4