-->
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की सातवीं पुण्य तिथि पर जनता मजदूर संघ सिंदरी कार्यालय में सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि ।

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की सातवीं पुण्य तिथि पर जनता मजदूर संघ सिंदरी कार्यालय में सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि ।

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर जनता मजदूर संघ रोहड़ाबांद सिंदरी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा व उनके याद में आरा से आए कलाकार राजू ठाकुर और अन्य कलाकार ने निर्गुण भजन कीर्तन गाकर व स्वर्गीय नीरज सिंह की छायाचित्र पर विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे, सूरज सिंह ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की उसके पश्चात जनता मजदूर संघ के सिंदरी सचिव वेद प्रकाश ओझा ने ब्राह्मण भोज व असहाय कुष्ठ लोगों को भोज कराया।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे, सूरज सिंह, धनबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र पांडे, दिलीप मिश्रा, फर्टिलाइजर वर्कर यूनियन के सिंदरी अध्यक्ष संतोष चौधरी, मिनिस्टर यादव, सिंदरी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, लोजपा नेता शैलेंद्र द्विवेदी,भाजपा नेता विजय सिंह, बृजेश सिंह, अरविंद खत्री, सूरज प्रसाद, गणपति बावरी, वार्ड 53 पूर्व पार्षद गणेश महतो, महिला नेत्री कांति सिंह,सावित्री पांडे, चूंकि देवी, जनता मजदूर संघ नेता सुभाष शर्मा, महिला क्रिकेट कोच राम दुबे एवं कई वरिष्ठ गणमान्य साधु शरण पाठक, योगेंद्र मिश्रा, सचदेव पाठक, दामोदर दुबे, नंदा दुबे, रमेश दुबे, आदित्य दुबे, पवन ओझा, और जनता मजदूर संघ के सदस्य पप्पूसिंह, राधे कृष्णा, रोहित मंडल, विवेक महतो, संतोष सिंह, अंशु सिंह, छोटू सिंह, दीपकगिरी, धनंजय हेंब्रम, रोहित महतो, हरीश बाउरी, संजय राम आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

0 Response to "धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की सातवीं पुण्य तिथि पर जनता मजदूर संघ सिंदरी कार्यालय में सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4