-->
ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बनासो में वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र जारी किया गयाभानुमित्र संवाददाता।

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बनासो में वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र जारी किया गयाभानुमित्र संवाददाता।


भानुमित्र संवाददाता

विष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत बनासो पंचायत के लेदी मोड स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में सत्र  2023-24‌ के वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र जारी किया गया।
 विद्यालय के संस्थापक डुमरचंद महतो वा शिक्षक ,अभिभावकों के हाथों द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के बीच पत्र का वितरित किया गया। जिनमे से कक्षा नर्सरी से प्रथम- रानी 349 अंक, द्वितीय- तूफान 347 अंक, तृतीय  - सोनम 332 अंक। एलकेजी से प्रथम-  पिहु 331 अंक,  द्वितीय- सृष्टि 321 अंक, तृतीय  -इशांत 315 अंक। यूकेजी से प्रथम- मुस्कान 339 अंक, द्वितीय -श्रुति 329अंक, तृतीय- युवराज 322 अंक। कक्षा - । से प्रथम- सागर 589 अंक, द्वितीय -संजना 588 अंक, तृतीय-चीकू 587 अंक। कक्षा -।। से प्रथम- पंकज 519 अंक, द्वितीय - चंदन 489 अंक। तृतीय- चंदन 484 अंक। कक्षा -।।। से प्रथम - रोहित 579 अंक, द्वितीय -वर्षा 570 अंक, तृतीय- गोपाल 557 अंक। कक्षा-।V से प्रथम- अंकुश 579 अंक, द्वितीय- सुजीत 570 अंक, तृतीय -खुशबू 557 अंक। कक्षा - V से प्रथम - पीयूष 560 अंक, द्वितीय - हरीश 544 अंक, तृतीय -फूल कुमारी 528 अंक। कक्षा - VI से प्रथम - मिथिलेश 544 अंक, द्वितीय - रवि 493 अंक, तृतीय - टुकेश्वर 490 अंक प्राप्त किये. इस प्रकार सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डुमरचंद महतो ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएँ देखकर उज्जवल भविष्य और दीघार्यु की कामना की। शिक्षक संचालक डूमरचंद महतो,मेहीलाल दास, विनय कुमार, शनि प्रसाद, रानी देवी, आकांक्षा पाण्डेय, सरिता कुमारी, सुषमा पाण्डेय,कुंजबिहारी पासवान जुगल पण्डित चंद्रिका साव,सुनीता देवी,अंजू देवी, उमा देवी एवं अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

0 Response to "ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बनासो में वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र जारी किया गयाभानुमित्र संवाददाता।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4