अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में अनुमण्डल अन्तर्गत थाना/ओपी प्रभारियों को दिये गये निर्देश।
गुरुवार, 7 मार्च 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी दिनांक-07.03.2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिन्दरी के कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में अनुमंडल अन्तर्गत थाना / ओ०पी० प्रभारियों को दिये गये निर्देश अपराध गोष्ठी के दौरान सभी थाना/ओ०पी० प्रभारियों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि व्यवस्था सधारणानार्थ अपने-अपने थाना / ओ०पी० क्षेत्र के शिव मंदिर से निकलने वाले शिव बारात के दौरान अपने स्तर से मॉनिटरिंग / निगरानी करेंगे ताकि शांति-व्यवस्था बनी रहे। साथ ही यह ज्ञात करें कि आपके क्षेत्र में कितने जगह पर शिव बारात निकाली की जा रही है। जिस मार्ग से बारात निकाली जायेगी उस मार्ग एवं शिवमंदिर का सत्यापन करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। शिव मंदिर कमिटी को आश्वस्त करायें कि शिव बारात के दौरान अश्लील अथवा भडकाउ गाना नहीं बजायेंगे।
इसके बाद सिन्दरी अनुमंडल के लंबित कांडों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान लबित काड़ों के निष्पादन में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र के फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध सघन छापामारी करें। लंबित वारंट/कुकी का अभियान चलाकर निष्पादन करें। परिवाद पत्र / चरित्र सत्यापन /पासपोर्ट आदि का जल्द से जल्द निपटारा करें। आसन्न लोकसभा के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र के बुधों एवं भवनों का सत्यापन करें तथा अपने-अपने क्षेत्र के असमाजिक तत्वों, दंगाइयों आदि पर निगरानी रखें ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके। थाना क्षेत्र में अवैध कोयला/बालू शराब/जूआ कारोबारियों-अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध धंधे पर पूर्णत लगाम लगायें। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा चल रही है। उक्त परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर पूर्णरूपेण निगरानी रखें तथा परीक्षा केन्द्रों के आस-पास सघन गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके।
इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी को अपने थाना/ओ०पी० क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सघन गश्ती, एण्टी क्राईम चेकिंग आदि करना सुनिश्चित करेंगे।
अपराध गोष्ठी में
1. पु०नि० उषा रानी, अंचल निरीक्षक, जोरापोखर अंचल
2. पु०नि० राजेश प्रकाश सिन्हा, पु०नि० सह थाना प्रभारी, जोरापोखर
3. पु०नि० शशिरंजन कुमार, थाना प्रभारी झरिया थाना
4. पु.नि.सुमन कुमार, थाना प्रभारी तृतीय
5. पु०अ०नि० पवन कुमार सिंह, प्रभारी घनुवाडीह ओ०पी०
6. पु०अ०नि० दिवाकर दुबे, क०अ०नि० बोर्रागढ़ ओ०पी०
7. पु०अ०नि० रणजीत राम, प्रभारी, भौरा ओ०पी०
8. पु०अ०नि० सुरज कुमार रजक, थाना प्रभारी, सुदामडीह थाना
9. पु०अ०नि० पवन कुमार पाठक, थाना प्रभारी, पाथरडीह
10. पु०अ०नि० अरुणिश रौशन, प्रभारी, अलखडीहा ओ०पी०
11. पु०अ०नि० अनिल मंडल, गौशाला ओ०पी०
12 पु.नि.सतीश कुमार महतो, पु.अ.नि., सिंदरी थाना
13.पु०अ०नि० आशीष कुमार भारती, थाना प्रभारी, बलियापुर
14. पु०अ०नि० रजनीकान्त, प्रभारी, लोदना ओ०पी०
पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए:-
0 Response to "अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में अनुमण्डल अन्तर्गत थाना/ओपी प्रभारियों को दिये गये निर्देश।"
एक टिप्पणी भेजें