जन समस्याओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ बसपा का धरना-प्रदर्शन दलित समुदाय की एकमात्र हितैषी राजनीतिक दल सिर्फ और सिर्फ बसपा है: अभय कुमार
गुरुवार, 7 मार्च 2024
Comment
धनबाद :जन समस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ धनबाद जिला बसपा ने रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार ने की। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है उन्होंने बताया कि इंडिया और एनडीए गठबंधन का विकल्प है बसपा और आगे भी रहेगी। मौके पर सुबल दास ने कहा कि दलित समुदाय की एकमात्र हितैषी राजनीतिक दल सिर्फ और सिर्फ बसपा है। कार्यक्रम के अंत में सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार रविदास,विनोद पासवान, अरुण रविदास,ओपी श्रीवास्तव,बबलू रविदास, सुरेश रविदास,विदेशी रविदास,अजीत रविदास एवं सुनील रविदास आदि शामिल थेंं।
0 Response to "जन समस्याओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ बसपा का धरना-प्रदर्शन दलित समुदाय की एकमात्र हितैषी राजनीतिक दल सिर्फ और सिर्फ बसपा है: अभय कुमार"
एक टिप्पणी भेजें