-->
मेघालय में ट्रक असंतुलन होने से भेलवारा के रहने वाले 60 वर्षीय चालक डीलेश्वर महतो की मौत

मेघालय में ट्रक असंतुलन होने से भेलवारा के रहने वाले 60 वर्षीय चालक डीलेश्वर महतो की मौत

भानुमित्र संवाददाता।

विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत दुलारचंद महतो का 60 वर्षीय पुत्र डीलेश्वर महतो ( टेनी )का मौत मेघालय राज्य में हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक गड्ढे में गिर गया जिससे ट्रक ड्राइवर का पिता घटनास्थल पर मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार उसका पुत्र गाड़ी चला रहा था गाड़ी चलाने के दौरान असंतुलन होने से चलती गाड़ी से उसका पुत्र कूद गया तथा पिता ट्रक में ही सोए हुए थे। इसकी सूचना मिलते हैं परिजन रो-रो कर बुरा हाल है कागजी प्रक्रिया होने के बावजूद अतिशीघ्र उनका पार्थिव शरीर भेलवारा पहुंचने की कोशिश की जा रही है परिजन सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

0 Response to "मेघालय में ट्रक असंतुलन होने से भेलवारा के रहने वाले 60 वर्षीय चालक डीलेश्वर महतो की मौत "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4