बोआरी प्रखंड अंतर्गत देवीपुर पंचायत में विरशा आवास में मची है लूट
सोमवार, 22 अप्रैल 2024
Comment
मनोज ठाकुर
ये वही गांव का मामला है जहां बिचौलियों की विरसा आवास के माध्यम से लूटने की मुख्य केंद्र बिंदु बना हुआ है बोआरीजोर प्रखंड के देवीपुर पंचायत के तामली अमदंडा गांव का मामला है ।जहा लाभुक जयप्रकाश पहाड़िया के नाम पर बिरसा आवास स्वीकृति हुई सरकार द्वारा गरीब आदिम जनजाति को बिरसा आवास मुहैया कराया जाता हैं ताकि गरीब अपने आवास में सुरक्षित रह सके लेकिन देवीपूर में बिचौलियों द्वारा गरीबों की थाली में परोसा हुआ खाना को ही कर दे रहें हैं गायब
वर्ष 2022-23 का मामला हैं।
बताया जाता लाभुक के खाते से ढलाई का पैसा 75000 हजार रुपया ठेकेदार द्वारा निकाल लिया गया। करीब 2 साल हो गया । पैसा निकाला हुआ।
और अब तक घर का हाल किस हालत में पड़ा हुआ है ।अंदाजा लगा सकते है
रद्दी ईंट और मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग कर किसी तरह घर को खड़ा कर दिए। जिससे घर का हाल पूरा जर्जर हालत में पड़ा हुआ है इसमें भी ढलाई बाकी छोड़ दिए। और काम को कंप्लीट दिखा दिए ठेकेदार मस्त लाभुक पस्त वाला कहानी देखने को मिल रहा है वही लाभुक वरीय अधिकारी से जांच का मांग किया गया है देखना ये दिलचस्प होगा कि गरीबों को इस समस्या से कब तक निजात मिल सकता है
0 Response to "बोआरी प्रखंड अंतर्गत देवीपुर पंचायत में विरशा आवास में मची है लूट "
एक टिप्पणी भेजें