-->
सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में नही थम रहा है अवैध बालू का कारोबार

सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में नही थम रहा है अवैध बालू का कारोबार

सासन प्रशासन की मिली भगत से अवैध बालू की अवैध निकासी सरकारी राजाश्वव को लगा रहें है चुना 




रिपोर्ट : राजेश कुमार ठाकुर सुंदर पहाड़ी 


 प्रखंड मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी में मानिक बथान सुख नदी एवं रामपुर नदी से ट्रैक्टर के द्वारा खुले आम दिन के उज्जले में सुबह 8:00 बजे से अवैध बालू की उत्तखनन्न शासन और प्रशासन की मिली भगत से लिया जाता हैं बालू की तस्करी खुले आम किया जाता है जो की सुंदर पहाड़ी के प्रखंड प्रशासन एवं प्रखंड विकास अधिकारी अंचल अधिकारी सबकी मिली भगत से बालू अवैध बालू की ढुलाई की जाती है देखने वाला कोई नहीं है जो की पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री का क्षेत्र कहा जाता है इसमें शासन प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं आगे देखना होगा कि प्रशासन इस पर कब तक अंकुश लगाते हैं

0 Response to "सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में नही थम रहा है अवैध बालू का कारोबार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4