सुंदर पहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा बिछड़े परिवार से मिलकर खुशियों की हुई बरसात
गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
Comment
*सुंदरपहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा, बिछड़े परिवार से मिलकर ख़ुशी से रो पड़ी*
गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी के एक सुदूर गाँव की महिला जो भटक कर हरियाणा चली गयी थी, उसे वन स्टॉप सेंटर गोड्डा एवं हरियाणा प्रशासन द्वारा परिजनों की खोज कर, घर पहुँचा कर परिजनों को सौंपा। घर पहुँच कर महिला अपने पति, सास, बच्चे और ग्रामीणों से मिली और भाव-विभोर हो गयी।
0 Response to "सुंदर पहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा बिछड़े परिवार से मिलकर खुशियों की हुई बरसात"
एक टिप्पणी भेजें