-->
सुंदर पहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा बिछड़े परिवार से मिलकर खुशियों की हुई बरसात

सुंदर पहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा बिछड़े परिवार से मिलकर खुशियों की हुई बरसात

*सुंदरपहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा, बिछड़े परिवार से मिलकर ख़ुशी से रो पड़ी*

गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी के एक सुदूर गाँव की महिला जो भटक कर हरियाणा चली गयी थी, उसे वन स्टॉप सेंटर गोड्डा एवं हरियाणा प्रशासन द्वारा परिजनों की खोज कर, घर पहुँचा कर परिजनों को सौंपा। घर पहुँच कर महिला अपने पति, सास, बच्चे और ग्रामीणों से मिली और भाव-विभोर हो गयी। 
          इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर गोड्डा की केंद्र प्रशासक रंजीता देवी, परामर्शदाता विकास चंद्र, सुंदरपहाड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर सायबा मुर्मू एवं पुलिस टीम, पंचायत सचिव विष्णुकांत पंजियारा, सेविका- सलोमी मुर्मू, ग्राम प्रधान, महिला होमगार्ड कल्पना रानी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।

0 Response to "सुंदर पहाड़ी से भटकी महिला को परिजनों को सौंपा बिछड़े परिवार से मिलकर खुशियों की हुई बरसात"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4