-->
75 वर्षीय अधेड़ महिला का शव गोविंदपुर जंगल से हुआ बरामद

75 वर्षीय अधेड़ महिला का शव गोविंदपुर जंगल से हुआ बरामद

मानसिक रूप से विछिप्त
75 वर्षीय अधेड़ महिला का शव गोविंदपुर जंगल से  हुआ बरामद 







रिपोर्ट :, मनोज ठाकुर



ग्रामीणों की मदद से मिली जानकारी देवडांड थाना प्रभारी को ग्रामीणों। द्वारा दी गई जानकारी थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही तुरंत ही पहुंचे घटना स्थल इस मामले को देवडांड थाना प्रभारी रोहित कुमार यादव त्वरित अनुसंधान करते हुए शव की शिनाख्त मोसमात  जुगरी  पति स्वर्गिया रामधन राय उमर 75 वर्ष घर बोहा  रूप में हुई जानकारी के अनुसार मृतक महिला बोहा ग्राम की है और बताया जा रहा है कि गोविंदपुर बनकटी जंगल लकड़ी चुनने के आई थी काफी धूप गर्मी के कारण बनी मौत लोगों द्वारा  अनुमान लगाया जा रहा है इस मामले को जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया हम लोग मवेशियों की चारा लाने के लिए जंगल में गए थे उसी बीच अचानक हमे एक वृद्ध महिला की शव दिखाई दिया तो तुरंत ही आनन फानन में अपने गांव गोविंद पुर पहुंचा और ग्रामीणों को बताया ग्रामीणों द्वारा थाना को सूचित किया थाना प्रभारी ने अनुसंधान कर शव की पहचान करवाया और फिलहाल शव को उनके परिजनों को प्रभारी द्वारा सुपुर्द किया गया

0 Response to "75 वर्षीय अधेड़ महिला का शव गोविंदपुर जंगल से हुआ बरामद "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4