-->
NSA के तहत फ़र्ज़ी पत्रकारों पर कारवाई करे चुनाव आयोग. पत्रकारिता को कलंकित कर रहे फर्जी पत्रकार,....रमाकांत प्रसाद अध्यक्ष, डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट

NSA के तहत फ़र्ज़ी पत्रकारों पर कारवाई करे चुनाव आयोग. पत्रकारिता को कलंकित कर रहे फर्जी पत्रकार,....रमाकांत प्रसाद अध्यक्ष, डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट


सिंदरी:डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा,, लोकतंत्र का मतलब जनता का शासन होता है जहा जनता अपने मत द्वारा अपने प्रतिनिधि को लोकतंत्र के मन्दिर संसद मे भेजते है जिसका मूल आधार उनके द्वारा जनता के विकाश मे किये गये कार्य होता है! जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद हमेशा लोकतंत्र को कमजोर करने का कार्य करते है ये सब विचारधारा केवल मूल मुद्दों से भटकाने के लिए इनको चुनावी टूल्स की तरह बनाकर कुछ फ़र्ज़ी पत्रकारों के माध्यम से जनता के बिच सोशल मीडिया एवं अन्य तरीको से नफरत फैलाने का काम करते है! चुनाव आयोग को पत्र के माध्यम से हमने शिकायत की है एवं ऐसे पत्रकारों पर NSA के तहत कार्यवाई करने की मांग की है क्यूंकि ऐसे पत्रकार चंद पैसे के लिए सिर्फ लोकतंत्र को कमजोर नहीं करते अपितु लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता जैसे पवित्र प्रोफशन को भी धूमिल करते है ऐसे ही पत्रकारों के वजह से हमारे ईमानदार पत्रकार भाई भी हिंसा का शिकार होते है कई बार इन सच्चे देशभक्तो द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना भी दिया गया है!
आगे उन्होंने कहा केवल और केवल विकाश का मुद्दा ही लोकतंत्र को मजबूत करता है और आम जनमानस का उत्थान भी होता है इसलिए अपने मत के महत्वा को समझें और इस बार धनबाद से रिकॉर्ड तोड़ मतदान विकाश के नाम पर करे!!

0 Response to "NSA के तहत फ़र्ज़ी पत्रकारों पर कारवाई करे चुनाव आयोग. पत्रकारिता को कलंकित कर रहे फर्जी पत्रकार,....रमाकांत प्रसाद अध्यक्ष, डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4