छह दिन बाद सिंदरी के 600 घरों में बिजली बहाल हुई
शुक्रवार, 10 मई 2024
Comment
सिंदरी : सिंदरी टाउनशिप के आइएम टाइप एरिया के 600 घरों में पिछले छह दिनों से बिजली बाधित थी
जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता झरिया,मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया की
सिंदरी स्थित प्रिंस क्लब के पास वाला 1000 केवीए ट्रांसफार्मर
दिनांक 5/5/24 की रात को खराब हो गया था। एफसीआई का 3.3 के वी सिस्टम वाला ट्रांसफार्मर होने के कारण इसे बदलने में तकनीकी दिक्कत आ रही थी। तत्पश्चात JBVNL का 11के वी लाइन एवं ट्रांसफार्मर बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया ताकि लोगों को बिजली मिल सके। आज 600 घरों मैं बिजली बाल हो गई है
0 Response to "छह दिन बाद सिंदरी के 600 घरों में बिजली बहाल हुई"
एक टिप्पणी भेजें