-->
जो सिंदरी के पूर्व कर्मियों की बात करेगा "वही सिंदरी पर राज करेगा" --------------- अजय सिंह, डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट

जो सिंदरी के पूर्व कर्मियों की बात करेगा "वही सिंदरी पर राज करेगा" --------------- अजय सिंह, डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट


 सिंदरी:चुनाव पर चर्चा के दोरान डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने साफ शब्दो मे कहा, जो भी राजनितिक पार्टी हमारे fcil के पूर्व कर्मी और उनके परिजनों की बात करेगा वही सिंदरी पर राज करेगा,, ये हमारे पूर्वजो की कर्मभूमि सिंदरी जो कभी दिल्ली, मुंबई के टाउनशिप को टक्कर देता था वो आज जर्ज़र अवस्था मे है, पूर्व कर्मियों को पे कमीशन लगे होने के बावजूद कम सैलरी मे कार्य करवाया गया उसके बावजूद प्रॉफिट दे रही fcil सिंदरी यूनिट को वाजपेयी सरकार मे बंद करके सभी कर्मियों को vss योजना के तहत नौकरी से बैठा दिया गया, आज तक वो कर्मी अपने ग्रेजुटी के लिए कोर्ट मे लड़ाई लड़ रहे है उसपर हद तब हो जाती है जब चुनाव आता है तब इनकी बात तक नहीं होती लेकिन कुछ तुच्छ पॉलिटिशियन बरी चालाकी से इनको दरकिनार कर देते है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जो पार्टी यहाँ के पूर्व कर्मियों की बात करेगा जैसे 33 वर्षों की क्वाटर की लीज, उनके आश्रितो को रोजगार, 24 घंटे पानी, बिजली, स्कूल, हॉस्पिटल जो इन मुद्दों पर बात करेगा हम पूर्व कर्मी और उनके परिजन उसकी बात करेंगे क्यूंकि 6 वर्ष पहले सिंदरी खाद्य कारखाने के पुनः जीर्णोद्धार के बाद भी सिंदरी मे कोई तिनका भर भी विकाश न हो पाया इसलिए हमें सिंदरी को सुंदरी बनाने के लिए यहाँ के पूर्व कर्मी और उनके परिजनों को पहले आगे आने की जरुरत है, नहीं तो आज डोमगढ़, मनोहरतांड कल पुरे सिंदरी की बारी है!!

0 Response to "जो सिंदरी के पूर्व कर्मियों की बात करेगा "वही सिंदरी पर राज करेगा" --------------- अजय सिंह, डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4