सिंदरी दौरे पर पहुंचे आशीष सिंह, परसबनिया में जल जीवन मिशन योजना का लिया जायजा।
रविवार, 12 मई 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी, 12 मई, रविवार को सिंदरी निवासी एवं युवा सदन के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी के नेतृत्व में नागेंद्र रजक, विवेक देवघरिया एवं अन्य युवाओं ने परसबनिया पंचायत के विभिन्न टोलों- मोहल्लों में जाकर "जल जीवन मिशन" योजना हर घर नल का जल कनेक्शन का जायजा लिया। आशीष से बातचीत के दौरान रजक टोला के लोगों ने उन्हें बताया की यहां पाइपलाइन बिछने के बाद दो महीने पहले कनेक्शन दिया गया था और पहला हफ्ता में जलापूर्ति सही तरीके से की गई लेकिन अब स्थिति नदारत है। पूरे परसबनिया पंचायत के तीन से चार टोला को छोड़कर बाकि कहीं भी जलापूर्ति हो ही नहीं रही है। वहीं पंचायत के ओरभिठा गांव के लोगों का कहना है कि कनेक्शन होने के बाद शुरुआत में जलापूर्ति सही हुई लेकिन अब बिल्कुल पानी नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-तैसे कुएं के पानी से लोग काम चलाते हैं। परसबनिया पंचायत के सबसे बड़े तालाब का पानी जंगली लत्तीदार पौधों- पत्तियों एवं जंगली पदार्थ से ढके होने के कारण पानी पूरी तरह दूषित हो गया है और तालाब का पानी भी अब उपयोग लायक नहीं है। आशीष ने लोगों से बातचीत का वीडियो भी बनाया है जिसे वह संबंधित विभाग को ईमेल करेंगे। आशीष ने लोगों से बातचीत के दौरान उन्हें आश्वासन दिया है कि वह गांव वालों की समस्या से झारखंड सरकार के पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को भी अवगत कराएंगे और वीडियो ईमेल कर समस्या के समाधान के लिए कहेंगे।
0 Response to "सिंदरी दौरे पर पहुंचे आशीष सिंह, परसबनिया में जल जीवन मिशन योजना का लिया जायजा।"
एक टिप्पणी भेजें