भाजपा नेता सुशील टुडू के नेतृत्व में भाजपा समर्थक हुए गोड्डा रवाना
शनिवार, 11 मई 2024
Comment
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में ढोल नगाड़े के साथ गोड्डा रवाना
भानू मित्र अखबार
मनोज ठाकुर
गोड्डा ब्योरो
बीजेपी सांसद सह गोड्डा लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के नामांकन में पोड़ैयाहाट विधानसभा से काफी संख्या में आदिवासी पुरुष व महिला गोड्डा के लिए ढोल नगाड़े के साथ बीजेपी आदिवासी नेता सुशील टुडू के नेतृत्व में रवाना हुए. इस दौरान टुडू ने कहा की पोड़ैयाहाट विस से बीजेपी पचास हजार वोट से लीड करेगी और बीजेपी की जीत सुनिश्चित हैं वहीं प्रखंड बीजेपी कार्यालय से देवेंद्र सिंह, गजाधर सिंह, शुभम स्नेही, अपने समर्थकों के साथ गोड्डा पहुंचे इस दौरान विकाश मोदी, चुंडा मरांडी अन्य मौजूद थे
0 Response to "भाजपा नेता सुशील टुडू के नेतृत्व में भाजपा समर्थक हुए गोड्डा रवाना"
एक टिप्पणी भेजें